#AdampurByElection #Hisar #Result
हरियाणा के हिसार में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई की लीड दूसरे राउंड में कम हुई है।पहले राउंड में उन्हें 2846 की बढ़त थी, लेकिन दूसरे राउंड में 526 कम होकर 1978 रह गई है। दूसरे में राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को ज्यादा वोट मिले। जयप्रकाश दूसरे राउंड में 526 वोट से आगे रहे।